एक राष्ट्र-एक चुनाव पर बीजेपी को मिला जेडीयू का समर्थन

नई दिल्ली, 08 जुलाई - दिल्ली में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी है। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और कार्यकारिणी के बाकी सदस्य भी शामिल हुए। इस दौरान जेडीयू की तरफ से दो प्रस्ताव रखे गए हैं। इसमें पहले में पार्टी देशभर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने का समर्थन किया है, जबकि दूसरे प्रस्ताव में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है। इस बैठक को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर 2 बजे संबोधित करेंगे। नीतीश के भाषण से बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर रणनीति और दिशा तय होने की उम्मीद है।