सोने की चमक बढ़ी-चांदी नरम

नई दिल्ली, 8 जुलाई (एजेंसी): वैश्विक बाजारों के तेज समाचार आने तथा ग्राहकी निकलने से गत सप्ताह के दौरान सर्राफा बाजार में सोने के भाव 230 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ गये। जबकि मांग घटने से चांदी भी नरमी का रुख रहा। विदेशों में सोने के भाव 1251 से बढ़कर 1254 डॉलर प्रति औंस हो जाने तथा आभूषण निर्माताओं की मांग बढ़ने से सोना 230 रुपए बढ़कर किलोबार 31500 तथा स्टैंडर्ड के भाव 31650 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गये। सीमित बिकवाली के कारण आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 24800 रुपए पर टिके रहे। अंतराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव 1605 से घटकर 1600 सेंट प्रति औंस रह जाने तथा औद्योगिक मांग के साथ-साथ सिक्का निर्माताआें की लिवाली घटने से चांदी हाजिर के भाव 40600 से घटकर 40500 रुपए प्रति किलो रह गये। जबकि सटोरिया लिवाली बढ़ने से चांदी वायदा 39250 से बढ़कर 39790 रुपए प्रति किलो हो गया। चांदी सिक्का भी मांग कमजोर होने से 750/760 रुपए पर सुस्त रहा। विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 66.46 से घटकर 68.81 रह गया। हालांकि विदेशों में कू्रड ऑयल के भाव 74.25 से घटकर 73.92 डॉलर प्रति बैरल रह गये।