बुज़ुर्गों को वित्तीय आत्मनिर्भर बनाने की सख्त ज़रूरत

नई दिल्ली, 8 जुलाई (वार्ता): बुजुर्गों के लिए काम करने वाली संस्था एजवेल रिसर्च एंड एडवोकेसी सैंटर ने हाल में एक सर्वेक्षण में वृद्धजनों को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भरता बनाने की ज़रूरत पर बल देते हुए कहा है कि 52.4 प्रतिशत वृद्धजनों का उत्पीड़न होता है और उनके साथ गाली गलौच तथा अभद्रता की जाती है। संयुक्त राष्ट्र के लिए किए गए इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि ज्यादातर बुजुर्ग बढ़ती उम्र के कारण अपनी स्थिति को देखते हुए परिस्थितियों के साथ आसानी से समझौता करने को मज़बूर हो जाते हैं। बुजुर्ग बुढ़ापे को अभाव के बिना जियें इसके लिए उन्हें वित्तीय आधार पर आत्मनिर्भर बनाने की सख्त आवश्यकता है ताकि उन्हें अपनी ज़रूरत को अपने हिसाब से पूरा करने में आसानी हो। एजवेल फाऊंडेशन के संस्थापक हिमांशु रथ ने बुजुर्गों को के कष्ट निवारण के मुद्दे पर कहा कि प्राय यह देखने को मिला है कि जो बुजुर्ग अच्छा धन अर्जित किए हुए हैं और उनके पास अच्छी संपत्ति भी है बुढापे में उनकी देखभाल उनके परिवार के सदस्यों द्वारा ज्यादा अच्छी तरह से की जाती है।  यह सर्वेक्षण देश के 20 राज्यों में गत मई और जून के बीच कराया गया है। सर्वेक्षण के दौरान एजवेल के 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने दस हज़ार से ज्यादा बुजुर्गों से उनके स्वास्थ्य तथा उनकी देखभाल को लेकर उनकी  प्राथमिकताओं पर सवाल किए। जिन बुजुर्गों को सर्वेक्षण में शामिल किया गया है उनमें 56 प्रतिशत 60 से 70 के बीच की उम्र के हैं जबकि 30.2 प्रतिशत 71 से 80 तथा 13.7  फीसदी 81 से ज्यादा उम्र के हैं। सर्वेक्षण में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इसमें यह भी खुलासा हुआ है कि जिन लोगों को सर्वेक्षण में शामिल किया गया है उनमें लगभग हर चौथा बुजुर्ग अकेला है और हर दूसरा अपने जीवनसाथी के साथ रहता है जबकि 26.5 प्रतिशत अपने बच्चों, परिवार के सदस्यों या वद्धाश्रम में रहते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के 21.8 प्रतिशत की तुलना में 25.3 प्रतिशत बुजुर्ग शहरों में अकेले रहते हैं। इस दौरान यह सबसे चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि ज्यादातर बुजुर्ग अकेला रहना पसंद करते हैं या अपने जीवन साथी के साथ रहना चाहते हैं। कई वृद्धजन परिवार में अपने बच्चों के साथ रहते हैं लेकिन उनका रहने का कमरा तथा कीचन अपना अलग है। वे अपने बच्चों तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घुल मिल नहीं पाते हैं इसलिए अकेला रहना पसंद करते हैं। सर्वेक्षण में शामिल किए गए सर्वाधिक 88.5 प्रतिशत बुजुर्गों का कहना है कि बुढ़ापे में उनको स्वास्थ्य संबंधी सुविधा की सख्त ज़रूरत है जबकि 74.1 प्रतिशत वृद्धों ने सामाजिक सहयोग की ज़रूरत पर बल दिया है।