ट्रंप प्रशासन ने माता-पिता से अलग किए गए बच्चों के नामों की सूची सौंपी

वाशिंगटन, 9 जुलाई (एजैंसी) :  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने एक संघीय अदालत के आदेश का पालन करते हुए उन पांच साल की उम्र से कम के बच्चों के नाम जारी किए हैं, जिन्हें अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर उनके माता-पिता से अलग कर दिया गया था। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम सोमवार को सुनवाई से पहले आया है। बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाने के लिए तय की गई मंगलवार की समय-सीमा में विस्तार पर अदालत में सुनवाई होनी है। अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि संस्था को करीब 100 बच्चों के नामों की सूची मिली है। सैन डिएगो में अमेरिकी जिला अदालत के न्यायाधीश डाना सबरॉ ने सूची को सौंपने का आदेश दिया। वह बच्चों को उनके परिवारों से मिलाने की मंगलवार की तय समयसीमा में विस्तार पर विचार करेंगे। न्याय विभाग की वकील सारा फैबियन ने शुक्रवार को सुनवाई को दौरान कहा था, ‘‘सरकारी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अतिरिक्त समय की जरूरत है ताकि वह उन दर्जनों परिजनों का पता लगा सकें, जो अब उनकी हिरासत में नहीं हैं। इसमें वह 19 भी शामिल हैं, जिन्हें पहले ही निर्वासित किया जा चुका है।’’