सेंसेक्स 277 अंक की छलांग के साथ पांच महीने के उच्चस्तर पर

मुंबई, 9 जुलाई (भाषा) : मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 277 अंक चढ़कर 35,934.72 अंक पर पहुंच गया। यह इसका करीब पांच महीने का उच्चस्तर है। वैश्विक बाजारों में तेजी तथा रुपए में मजबूती के बीच ऊर्जा, पूंजीगत सामान, बिजली और बैंकिंग शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स ने लाभ दर्ज किया। डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से भी कारोबारी धारणा को बल मिला। निवेशकों का ध्यान अब व्यापार युद्ध की चिंता से हटकर कम्पनियों के तिमाही नतीजों पर है। मुम्बई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी आई। सेंसेक्स 276.86 अंक या 0.78 प्रतिशत के लाभ से 35,934.72 अंक पर पहुंच गया। यह इसका 31 जनवरी के बाद का शीर्ष स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 35,965.02 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,800 अंक के स्तर को पार कर गया। निफ्टी 80.25 अंक या 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,852.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,860.35 से 10,807.15 अंक के दायरे में रहा। यह निफ्टी कस 13 जून के बाद का उच्चस्तर है। उस दिन निफ्टी 10,856.70 अंक पर बंद हुआ था।