ताकि प्रदूषित न हो घर

घर की सजावट को लेकर हम सजग रहते हैं लेकिन घर के प्रदूषण के विषय में हम कोई ध्यान नहीं देते। रोजमर्रा की गतिविधियों से घर में प्रदूषण फैलता है, जिसे दूर करने के लिए हमें क्या करना चाहिए आइये जानें- क्लीनिंग पाउडर फैलाएं प्रदूषण : घर में इस्तेमाल होने वाले क्लीनिंग प्रोडक्ट्स, डिटर्जेंट पाउडर, टॉयल क्लीनर, बिजली के उपकरणों को साफ  करने वाले पाउडर इन सभी को बनाने में कैमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। जिनको हम रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल करते हैं। इन पाउडर का इस्तेमाल घर की वायु को तो प्रदूषित करता ही है हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालता है। इसलिए घर की साफ -सफाई के लिए हर्बल क्लीनिंग उत्पादनों और घरेलू चीजों के द्वारा घर की साफ -सफाई करके घर को प्रदूषण से मुक्त रखा जा सकता है। घर रखें साफ  तो पर्यावरण रहेगा साफघर की नियमित सफाई करें। सीलन भरे बाथरूम, कीड़े मकोड़ों और प्रदूषण पैदा करने वाले बैक्टीरिया को जन्म देते हैं।  घर के बाकी हिस्से की सफाई के साथ-साथ बाथरूम की सफाई पर खास ध्यान दें। बाथरूम के दरवाजों और खिड़कियों को खुला रखें ताकि इनमें सीलन न हो। नहाने के बाद बाथरूम को अच्छी तरह पौंछे या वाइपर से साफ  करें।दरवाजे खिड़कियां खोलकर रखें : घर की दूषित वायु को बाहर निकालने के लिए घर में एग्जॉस्ट फैन लगाएं। बाहर की ताजी और साफ  हवा के लिए क्रॉस वेंटीलेशन की व्यवस्था होनी चाहिए। ध्वनि प्रदूषण से बचें : कूलर, एयरकंडीशनर, रेडियो, टीवी या तेज आवाज म्यूजिक, से घर में ध्वनि प्रदूषण फैलता है। लंबे समय तक शोरगुल में रहने के कारण बहरापन और तनाव की समस्या हो सकती है। इसलिए शोर करने वाले बिजली के उपकरणों को तुरंत सही कराएं। बाहर से आने वाले शोर को रोकने के लिए दरवाजों पर भारी पर्दे या साउंड प्रूफ शीशे लगवाएं।पेंट और रंग रोगन : और रंग रोगन में लेड या शीशा मिलाया जाता है। सस्ते पेंट में इस तरह के कैमिकल्स की मिलावट की जाती है जो त्वचा और सांस संबंधी रोगों का कारण बनता है। इसलिए दरवाजों और दीवारों पर ऐसे पेंट या कलर डिस्टेंपर करवाएं जिनसे प्रदूषण न फैले। फ र्नीचर से फैलने वाला प्रदूषण : फ र्नीचर हमेशा अच्छी क्वालिटी का खरीदें। सस्ते के फेर में बोर्ड या टुकड़ों से बने फ र्नीचर में दीमक और कीड़े मकौड़े अपना स्थायी निवास बनाकर घर में प्रदूषण फैलाते हैं। लकड़ी के बने समान को बनाने में ऐसे कैमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जो घर में हर समय प्रदूषण फैलाते हैं। कीड़े-मकौड़े से सुरक्षा : घर की नियमित सफाई रखने से घर में कीड़े मकौड़े अपना स्थायी ठिकाना नहीं बना पाते, लेकिन अगर सफाई का ध्यान न रखें तो कीड़े मकौड़े होने पर नियमित पेस्ट कंट्रोल करवाएं। पेस्ट कंट्रोल में ऐसे विकल्प का चयन करें जो ऑर्गेनिक हो और जिसमें घर में प्रदूषण कम फैले।कालीन की करें नियमित सफाई : कालीन और गलीचों में रोज जमा होने वाली धूल मिट्टी भी घर में प्रदूषण का कारण बन सकती है इसलिए कालीन या गलीचों के स्थान पर लकड़ी की टायल्स, लिनोलियम कोना या विनायर फ र्श को प्राथमिकता देनी चाहिए। एयर प्यूरी फायर का करें इस्तेमाल : बाजार में आजकल अनेक तरह के वायु प्रदूषण को कम करने वाले उपकरण मिलते हैं जो घर में प्रवेश करने वाले वायु की गुणवत्ता पर पूरा नियंत्रण रखते हैं। कई ऐसे यंत्र भी हैं, जिनसे हल्की मात्रा में ओजोन का रिसाव होता है। जो वायु को प्रदूषण मुक्त रखते हैं।