ब्रिटेन में मेरे पास कोई जायदाद नहीं : विजय माल्या

लंदन, 9 जुलाई (मनप्रीत सिंह बधनी कलां) : बैंकों से कज़र् लेकर धोखाधड़ी करने वाले और भारत से भगौड़ा घोषित किए गए शराब कारोबारी विजय मालया ने कहा कि वह ब्रिटिश अदालत के आदेशों का पूर्ण पालन करेंगे परन्तु इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास बहुत कुछ मिलेगा नहीं क्योंकि उनका घर परिवार के नाम पर है, यह घर उनके नाम पर नहीं है। ब्रिटिश फार्मूला वंन ग्रांड प्रिक्स मौके खबर एजैंसी ‘राएयटर’ को मालया ने बताया कि वह अदालत को अपनी ब्रिटिश सम्पत्ति सौंप देंगे परन्तु एक लग्ज़री घर उनके बच्चों व लंदन में एक घर उनकी मां के नाम पर है। माल्या ने बताया कि उन्होंने ब्रिटिश अदालत को अपनी यहां की जायदाद से सम्बन्धित हल्फनामा दिया है। यह जायदाद जब्त करने के आदेश के अनुसार है और वह इसको बैंकों को दे सकते हैं, जिसमें कुछ कारें और गहने शामिल हैं। वह स्वयं यह सब कुछ उनको सौंप देंगे, इसके लिए समय व स्थान बता दिया जाए। वर्णनीय है कि माल्या पर भारतीय बैंकों का लगभग 9,000 करोड़ रुपए का कज़र् बकाया है, जिसको लेकर यू.के. में विजय माल्या की भारत की सर्पुदगी करने सम्बन्धी केस चल रहा है। इस मामले का सितम्बर तक फैसला आ सकता है, जिसके लिए 31 जुलाई बयान दर्ज करने की अन्तिम तिथि है।