भारी बारिश के कारण मुंबई में रेल सेवा प्रभावित

मुंबई, 10 जुलाई - मुंबई में लगातार पड़ रही बारिश के कारण पश्चिम रेलवे की उपनगरी सेवाओं को रोक दिया गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि चर्चगेट और बोरीवली के बीच रेल सेवाएं आम की तरह हैं। उन्होंने बताया कि कल रात से मुंबई में 200 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जिस कारण रेल पटड़ियों पर पानी भर गया और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल सेवाएं तब तक रोक दीं गई हैं, जब तक पटड़ियों से पानी कम नहीं हो जाता। अधिकारी ने बताया मशीनो के द्वारा पटड़ियों से पानी हटाने का काम किया जा रहा है। हालांकि रात भर बारिश पड़ने के बावजूद मध्य रेलवे की उपनगरी सेवाएं सभी मार्गों पर आम की तरह चल रही हैं।