वीएलसीसी इंस्टीच्यूट ऑफ ब्यूटी एंड न्यूट्रिशन का 17वां दीक्षांत समारोह आयोजित

नई दिल्ली, 10 जुलाई (अ.स.): वीएलसीसी इंस्टीच्यूट ऑफ ब्यूटी न्यट्रिशन, एशिया में ब्यूटी एंड वेलनेस प्रशिक्षण में अग्रणी ने आज इंडिया हेबीटेट सैंटर में अपना 17वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया, जहां 400 से अधिक छात्रों को उनके प्रमाण पत्र दिये गये। माननीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, कौशल विकास ओर उद्यमिता, मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह में उपस्थित थे। वीएलसीसी संस्थापक और मेंटर सुश्री वंदना लूथरा और इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडीटर-इन-चीफ, रजत शर्मा के साथ एनएसडीसी, सीआईआई, जेआईआई, जेएसडीएम और ओएसडीए के सीनियर अधिकारी भी उपस्थित थे।
वीएलसीसी इंस्टीच्यूट ने अत्यधिक सफल पूर्व छात्रों को भी आमंत्रित किया और सम्मानित किया जो इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके हैं। दीक्षांत समारोह में बोलते हुए सुश्री वंदना लूथरा, संस्थापक और मेंटर वीएलसीसी ने कहा कि, ‘मैं अपने छात्रों को उनके उत्कृष्ट परिणामों पर बधाई देना चाहता हूं। कौशल विकास और शिक्षा के माध्यम से भारत की प्रतिस्पर्धात्मकता और इनोवेशन को सुदृढ़ बनाना हमारे भविष्य का आधार है।’मक्की ८50 रुपए प्रति क्विंटल से 1२३0 गेहूं 1830 से 1840 रुपए प्रति क्विंटल बिकीहोशियारपुर, 10 जुलाई (नरेन्द्र मोहन शर्मा): मंगलवार को होशियारपुर के मुख्य अनाज   मंडी में मक्की की आवक कम होकर करीब 7 हजार क्विंटल के आसपास रही दाम भी दबते नज़र आए। मक्की नमी व गुणवता के मुताबिक 850 रुपए से 950 रुपए तक व सूखी मक्की 1150 से 1230 रुपए तक बोले गए।॒मक्की पुरानी 1270 रुपए से लेकर 1300 रुपए प्रति क्विंटल बिकी। मांग निकलने से  गेहूं के दामों में रिकार्ड तोड़ तेजी दर्ज की गई दड़ा क्वालटी 1830 से 1840 रुपये प्रति क्विंटल के आस पास रहे। सरसों के भाव पहले के स्तर पर 3200 से 3400 रुपए प्रति क्विंटल के आस पास ही बताए जाते हैं। हिमाचल के ज़िला कांगड़ा से आने वाली सफेद मक्की के दाम 1450 से 1500 रुपए क्विंटल के आस पास रहे।