नशा सप्लाई करने वाले गिरोह के 4 सदस्य काबू


संगरूर, 10 जुलाई (सत्यम्): पंजाब पुलिस द्वारा नशों के विरुद्ध चलाई मुहिम में जिला संगरूर पुलिस ने सफलता हासिल करते हैरोइन (चिट्टा) सप्लाई करने वाले एक अंतर राज्य गिरोह के 4 सदस्यों को 900 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) तथा 1 हजार नशीली गोलियाें सहित काबू करने का दावा किया है। जिला पुलिस कप्तान स. मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि संगरूर पुलिस के सी.आई.ए. स्टाफ इंचार्ज विजय कुमार द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अवतार सिंह पुत्र महिन्द्र सिंह, जगतार सिंह बिट्टू पुत्र दलबारा सिंह, गुरमीत सिंह छिंदा पुत्र इन्द्र सिंह (तीनों निवासी बाजीगर बस्ती धूरी) तथा राजिन्द्र सिंह बिट्टू पुत्र जंगीर सिंह निवासी रोहटी छन्ना (नाभा) के विरुद्ध थाना सिटी धूरी में मामला दर्ज करवाकर उक्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही थी तो गांव मानावाला लिंक रोड नज़दीक रतन पैलेस धूरी में नाकाबंदी दौरान चारों नामज़द व्यक्तियों को एक जाली नंबर लगी कार में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अकाशदीप सिंह औलख डी.एस.पी. धूरी की उपस्थिति में ली तलाशी दौरान इन व्यक्तियों से 900 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) तथा 1 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई। उन्होंने बताया कि काबू किए नौजवानों से प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि जगतार सिंह बिट्टू तथा अवतार सिंह की जान-पहचान दिल्ली के उत्तम नगर में रहते एक अफरीकी नागरिक से थी जो दिल्ली से विभिन्न राज्यों में हैरोइन (चिट्टा) तथा नशीली गोलियां सप्लाई करता है। उन्होंने बताया कि उक्त चारों नौजवान पहले 3-4 बार अफरीकरी नागरिक से हैरोइन लाकर पंजाब में बेच चुके हैं तथा यह पहले थोड़ी मात्रा में हैरोइन लेकर आते थे परंतु अब पंजाब में नशों प्रति पुलिस की सख्ती बढ़ने कारण हैरोइन को पहले से महंगे दाम पर बेचने की योजना बनाकर पहली बार 900 ग्राम हैरोइन लेकर आए थे। स. सिद्धू ने बताया कि पूछताछ दौरान यह बात भी सामने आई कि उक्त व्यक्ति दिल्ली रहते अफरीकी से 11 लाख रुपए में यह 900 ग्राम हैरोइन खरीद कर लाए थे तथा इन्होंने छोटे-छोटे हिस्सों में यह हैरोइन 25 से 30 लाख रूपए में बेची जानी थी। उन्होंने बताया कि उक्त नौजवानों ने माना कि उन्होंने नशा तस्करी से एकत्रित होती कमाई को बैंकों में लिए लॉकरों में रखा है, जिस संबंधी जांच शुरू की गई है। 
स. सिद्धू ने बताया कि संगरूर पुलिस ने इन तस्करों द्वारा नशा बेच कर की काली कमाई से खरीदा सामान जिसमें एक कार आल्टो, 2 मोटरसाईकिल, 2 स्कूटी, 1 डबल बैड, 1 सोफा सैट, 2 फ्रिज, 2 कूलर, 3 वाशिंग मशीन, 2 एल.सी.डी., 1 टी.वी., 15 गैस सिलेंडर, 3 गैंसी चूल्हे, 2 स्टील अलमारियां, 2 फराटा पंखे तथा 1 गीज़र आदि सामान को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि काबू किए गए नौजवानों में अवतार सिंह के विरुद्ध पहले 7 मामले, जगतार सिंह बिट्टू विरूद्ध 1 तथा राजिन्द्र सिंह बिट्टू विरूद्ध 6 मामले दर्ज हैं। स. सिद्धू ने बताया कि नशों में खतरनाक कैमीकलों की की जा रही मिलावट संबंधी इन नौजवानों से गहराई से जांच की जाएगी। इस अवसर पर एस.पी.(डी) हरमीत सिंह हुंदल, इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ इंचार्ज विजय कुमार तथा सहायक थानेदार जसविन्द्र सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।