फगवाड़ा पुलिस गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा को  प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी: भंडाल


फगवाड़ा, 10 जुलाई (प्रिथीपाल सिंह बोला): पंजाबी गायक परमीश वर्मा पर गोली चला उसे घायल करने व होशियारपुर के गांव खुर्दा के सरपंच सतनाम सिंह की चंडीगढ़ में गोलियां मार कर हत्या कर पंजाब में चर्चा में आए गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह ढाहा उर्फ बाबा को गत दिन चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस व चंडीगढ़ पुलिस ने संयुक्त ऑप्रेशन में गिरफ्तार कर लिया। उक्त गैंगस्टर कार छीनने के एक मामले में फगवाड़ा पुलिस को भी वांछित है। जिसके चलते फगवाड़ा पुलिस भी उक्त गैंगस्टर को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है। दिलप्रीत सिंह उर्फ बाबा के गिरोह ने 5 अप्रैल 2017 को फगवाड़ा के होशियारपुर रोड पर मोहल्ला धर्मकोट नजदीक हथियार की नोक पर एक व्यक्ति से उसकी आई20 कार छीन ली थी व इसी कार में उक्त गिरोह द्वारा 7 अप्रैल को नूरपुर बेदी के गांव ब्राह्मण मजारा के निवासी पहलवान देसराज का कत्ल उसके परिवार के सामने घर में दाखिल होकर किया था व इसी कार का प्रयोग उस समय चंडीगढ़ में किया गया। जब सरपंच सतनाम सिंह की सरेआम गोलियां मार हत्या कर दी गई थी। फगवाड़ा में जब कार मालिक पवित्र सिंह निवासी होशियारपुर उसे उसकी आई.20 कार छीनी गई थी तो स्विफ्ट कार सवार लुटेरों ने दहशत पैदा करने के लिए हवाई फायर किए थे। यह जानकारी कार मालिक द्वारा दी गई थी, लेकिन फगवाड़ा पुलिस गोली चलने की बात मानने को तैयार नहीं थी, लेकिन उस समय के डी.एस.पी. फगवाड़ा देवदत्त शर्मा ने बताया था कि पुलिस ने घंटे में ही कार छीनने वाले लुटेरों की पहचान दिलप्रीत बाबा व उसके साथियों के रुप में की है। एस.पी. फगवाड़ा परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि फगवाड़ा पुलिस उक्त मामले में वांछित गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर मामले की अगली जांच करेगी।