मुंबई में भारी बारिश के बाद रेल सेवा प्रभावित

नई दिल्ली, 11 जुलाईः लगातार पांच दिन से भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रही मुंबई के कई इलाकों में बुधवार को थोड़ी राहत मिली। अभी भी कई ट्रेन और विमान प्रभावित हैं जिसकी वजह से सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिससे फिलहाल मुंबई वासियों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं दूसरी तरफ भी देश के दूसरे हिस्सों में भी मानसून पहुंच चुका है और अगले दो-तीन दिन में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। गर्मी में मार झेल रही राजधानी दिल्ली और राजस्थान में गुरुवार को बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन भीषण बारिश का अनुमान लगाया गया है।