भारत-ए हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को 7-3 से हराया

बेंगलुरू, 11 जुलाई (भाषा) :  भारतीय पुरूष हाकी ‘ए’ टीम ने आज यहां एक बड़े स्कोर वाले अभ्यास मैच में दक्षिण कोरिया को 7-3 से हराया। इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच कल 1-1 से ड्रा छूटा था। दक्षिण कोरिया ने आज भी अच्छी शुरुआत की तथा दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कार्नर हासिल किया जिस पर जांग जोंगयुन ने गोल किया।  भारत ए की तरफ से आकाशदीप सिंह ने 15वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। इसके बाद रूपिंदर पाल सिंह ने 16वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल करके भारतीय टीम को बढ़त दिलायी। गगनदीप सिंह सीनियर ने 18वें मिनट में स्कोर 3-1 कर दिया।  इसके बाद भारत की तरफ से अरमान कुरैशी (20वें और 54वें मिनट), अमोन मिरास टिर्की (27वें मिनट) और सुमित कुमार (30वें मिनट) ने गोल किये। दक्षिण कोरिया की तरफ से सियो इनवू ने 48वें और जंग जोंगयुन ने 52वें मिनट में गोल किये लेकिन इससे वे हार का अंतर ही कम कर पाये।