21 मेल एक्सप्रैस व 13 पैसेंजर ट्रेनें होंगी रद्द

अमृतसर, 12 जुलाई (गगनदीप शर्मा) : अमृतसर रेलवे स्टेशन को इलैक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से जोड़ने का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 19 से 31 जुलाई तक चलने वाले इस काम के चलते रेल मंत्रालय द्वारा इन 13 दिनों तक 21 मेल एक्सप्रैस और 13 पैसेंजर्स रेलगाड़ियों रद्द करने का फैसला किया गया है जबकि कुछ गाड़ियां शार्ट टर्मिनेट रहेंगी और कुछ डॉयवर्ट होकर चलाई जाएंगी। इस प्रकार अमृतसर आने-जाने वाले यात्रियों की आगामी दिनों में परेशानियां बढ़ती दिखाई देंगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 14505-06 अमृतसर-नंगल डैम एक्सप्रैस, 12411-12 अमृतसर-चंडीगढ़, 18237-38 छत्तीसगढ़ एक्सप्रैस 19 से 31 जुलाई तक रद्द कर दी गई है। इसके अलावा 15209-10 जनसेवा एक्सप्रैस 19 से 30 जुलाई तक, 15212-13 अमृतसर-डिबरूगढ़ 20 से 31 जुलाई तक, 12241-42 चंडीगढ़-अमृतसर 25 से 31 जुलाई तक, 12053-54 हावड़ा-अमृतसर 25 से 31 जुलाई तक, 11057-58 अमृतसर एक्सप्रैस 24 जुलाई से 1 अगस्त तक, 15211-12 जननायक एक्सप्रैस 24 जुलाई से 29 जुलाई तक, 15210 जनसेवा एक्सप्रैस 26 से 31 जुलाई तक, 14633-34 पठानकोट-रावी एक्सप्रैस 26 से 31 जुलाई तक, 12422 हजूर साहिब नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रैस 23 से 30 जुलाई तक, 12408 कर्मभूमि सुपरफास्ट एक्सप्रैस 20 से 27 जुलाई तक, 22424 अमृतसर-गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रैस 22 से 29 जुलाई तक, 14604 जनसाधारण एक्सप्रैस 25 जुलाई से 1 अगस्त तक, 15934 अमृतसर-डिबरूगढ़ एक्सप्रैस 27 जुलाई, 1707-1708 अटारी-जबलपुर 21 से 29 जुलाई, 15933 डिबरूगढ़-अमृतसर एक्सप्रैस 24 जुलाई, 14603 जनसाधारण एक्सप्रैस 20 से 27 जुलाई तक, 22423 गोरखपुर-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रैस 23 से 30 जुलाई तक, 12407 कर्मभूमि एक्सप्रैस 25 जुलाई से 1 अगस्त तक, 12421 अमृतसर-नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रैस 25 जुलाई से 1 अगस्त तक रद्द की गई है। इसी प्रकार रद्द होने वाली पैसेंजर्स रेलगाड़ी नंबर 74691-92 अमृतसर-कादियां डी.एम.यू, 74661-62 अमृतसर-अटारी डी.एम.यू, 74663-64 अमृतसर-अटारी डी.एम.यू तथा 74644 अमृतसर-जालंधर डी.एम.यू 19 जुलाई से 31 जुलाई तक रद्द रहेगी। जबकि 54611-12 अमृतसर-पठानकोट डी.एम.यू, 54601-02 अमृतसर-होशियारपुर डी.एम.यू 21 से 31 जुलाई, 54605-06 होशियारपुर-लुधियाना डी.एम.यू 22 से 31 जुलाई तक, 54603-04 होशियारपुर-लुधियाना डी.एम.यू 23 से 31 जुलाई, 54612 पठानकोट-अमृतसर डी.एम.यू 27 से 31 जुलाई, 54616 पठानकोट-अमृतसर 25 से 31 जुलाई, 54613 अमृतसर-पठानकोट डी.एम.यू 26 से 31 जुलाई, 54622 पठानकोट-जालंधर डी.एम.यू 29 से 31 जुलाई और 54621 जालंधर-पठानकोट डी.एम.यू 28 से 31 जुलाई तक रद्द कर दिए गए हैं। शॉट टर्मिनेशन होने वाली रेलगाड़ियां कहां से होगी वापिस 12029-30 अमृतसर-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रैस मानांवाला स्टेशन से ही वापिस चली जाएगी। 12497 शान-ए-पंजाब एक्सप्रैस ब्यास स्टेशन तक ही आएगी। 13049 हावड़ा-अमृतसर 17 जुलाई से 29 जुलाई तक नजीबाबाद तक ही आएगी और यहीं से वापिस रवाना होगी। 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल 17 जुलाई से 29 जुलाई तक सहारनपुर तक ही आएगी और यहीं से वापिस रवाना हो जाएगी। इसी प्रकार 14673 शहीद एक्सप्रैस जया नगर 17 जुलाई से 30 जुलाई तक अंबाला तक ही आएगी। 14649 सरयुयमुना एक्सप्रैस अंबाला तक आएगी और यहीं से रवाना होगी। 19613 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रैस 18 जुलाई से 30 जुलाई तक फगवाड़ा तक ही आएगी। 18103 जलियांवाला बाग एक्सप्रैस टाटा नगर-अमृतसर 18 जुलाई से 31 जुलाई तक जालन्धर तक आएगी। 12379 सियालदाह से अमृतसर 20 जुलाई से 27 जुलाई तक दिल्ली तक आएगी और यहीं से वापिस हो जाएगी। 15531 सहरसा-अमृतसर 22 जुलाई से 29 जुलाई तक लुधियाना तक ही आएगी। 22445 कानपुर सेंट्रल-अमृतसर 23 जुलाई से 30 जुलाई तक लुधियाना तक ही आएगी। 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रैस 24 जुलाई से 30 जुलाई तक जालंधर तक ही आएगी। 22125 नागपुर-अमृतसर 28 जुलाई को जालंधर तक ही आएगी। इसके अलावा 74672 पठानकोट-अमृतसरडीएमयू 19 से 31 जुलाई तक वेरका, खेमकरण, अमृतसर डीएमयू, 74681 भगतांवाला, 74923 होशियारपुर-अमृतसर डीएमयू, 64551 जालंधर-लुधियाना-अमृतसर डीएमयू मानांवाला, 94643 जालंधर-अमृतसर डीएमयू मानांवाला, 54612 पठानकोट-अमृतसर 19 जुलाई से 26 जुलाई तक, 74687 वेरका, खेमकरण-अमृतसर 25 से 31 जुलाई तक भगतांवाला तक ही आएंगी और यहीं से ही रवाना होंगी। इसके अलावा टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रैस, दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रैस सहित अन्य रेलगाड़ियां ड्रायवर्ट करके चलाने का फैसला लिया गया है।