फीस लेने के लिए बच्चों का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं : केजरीवाल

नई दिल्ली, 12 जुलाई (वार्ता, जगतार सिंह): मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान स्थित स्कूल में फीस का भुगतान नहीं करने वाले बच्चों को भीषण गर्मी में बेसमेंट में रखने की घटना में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ गुरुवार को स्कूल का मुआयना कर घटना की जानकारी लेने पहुंचे श्री केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जिन बच्चों को बेसमेंट में रखा गया था, मैंने उन सभी बच्चों और उनके माता-पिता से बातचीत की है। भविष्य में ऐसा कोई हादसा नहीं हो इसके लिए स्कूल की प्रधानाचार्य को सख्त हिदायत दी गई है।’ श्री केजरीवाल ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की जा चुकी है। सरकार भी इस मामले की जांच करवाएगी और जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस दोनों ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगी और भविष्य में  ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।