दिलप्रीत बाबा की धमकी के बाद फिरौती वसूलने वाला साथी गिरफ्तार

एस. ए. एस. नगर, 14 जुलाई (के. एस. राणा):दिलप्रीत सिंह उर्फ बाबा को अपने क्षेत्र के व्यापारी व अमीर लोगों सबंधी जानकारी देने वाले व फिरौती की रकम वसूलने वाले नौजवान को आज स्टेट क्राइम आप्रेशन सैल द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस सबंधी जानकारी देते हुए एआईजी वरिंद्रपाल सिंह ने बताया कि दिलप्रीत सिंह उर्फ बाबा की गिरफ्तारी व उसको पनाह देने वाली रुपिंद्र कौर निवासी सैक्टर-38सी चंडीगढ़, हरप्रीत कौर निवासी नवाशहर व अरुण कुमार उर्फ सनी पुत्र रजनीश कुमार निवासी गांव भलाण ज़िला रूपनगर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि आज इसी लड़ी अंतर्गत विपन कुमार पुत्र जगत राम निवासी गांव मक्खनू माजरा ज़िला सोलन को नालागढ़ से गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए 30 वर्षीय विपन कुमार ने एमबीए की पढाई की हुई है व बद्दी (हिमाचल प्रदेश) में प्रापर्टी का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि विपन कुमार की रूपनगर जेल में बंद गग्गू जो दिलप्रीत का पुराना साथी था, ने बातचीत दिलप्रीत बाबा से करवाई थी। उसके बाद इसने दिलप्रीत बाबा से मिलकर हिमाचल प्रदेश में छोटे व्यापारियों व कबाड़ियों को डरा धमका कर फिरौती प्राप्त करता रहा है, जिसके चलते दिलप्रीत बाबा की दहिशत से डरते कोई भी पुलिस को शिकायम नहीं करता था। उन्होंने कहा कि विपन ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वह अपने क्षेत्र में इस बात का ध्यान रखता था कि किस व्यापारी, कारोबारी व अमीर आदमी के पास पैसे हैं। फिर वह दिलप्रीत बाबा को उस व्यक्ति सबंधी जानकारी देता था, जिसके बाद दिलप्रीत बाबा उनको धमकियां देता था व पैसों की मांग करता था।  उन्होंने माना कि अब तक वह करीब साढे 6 लाख रुपए दिलप्रीत को फिरौती के लोगों से एक्तर करके दे चुका है। एआईजी ने बताया कि मुलज़िम को आज 15 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा।