कैलगरी के विधायक प्रभ गिल ने पार्टी छोड़ी

कैलगरी, 15 जुलाई (जसजीत सिंह धामी) : कैलगरी से यूनाइटेड कंजर्वेटिव के विधायक प्रभ गिल ने पार्टी अंदरूनी बैल्ट पेपर की अनियमितताओं के लगे आरोपों के कारण आज यूनाइटेड कंजर्वेटिव पार्टी (यू.सी.पी) को अलविदा  कह दिया  है। वह 2019 में होने वाले चुनाव में यू.सी.पी. से नामांकन नहीं भरेंगे। कैलगरी ग्रीनवेय हलके के विधायक गिल ने पिछले हफ्ते ही यू.सी.पी. के डिप्टी विप से इस्तीफा दे दिया था। उन पर हाल में ही हलके की बैठक के दौरान वोटिंग में अनियमितताओं होने का आरोप लगा है। उन पर आरोप है कि यू.सी.पी. के कैलगरी नार्थ ईस्ट हलके की वार्षिक जनरल बैठक के दौरान बैल्ट से छेड़छाड़ व वोटें को सही तरीके से नहीं करवाई गई थी। इस मामले की जांच सेवा मुक्त जज टैड कू्रथरस को सौंपी गई जोकि जज बनने से पहले प्रोगै्रसिव कंज़र्वेटिव पार्टी के प्रधान हुआ करते थे। बयान में गिल ने कहा कि वह इस जांच के किसी भी तरह के परिणाम से सहमत नहीं होंगे परंतु इस तत्थों को स्वीकार करते हैं। उन्होंने इसको निष्क्षण और  आज़ादाना प्रक्रिया बताया है उन्होंने आने वाले चुनावों केलिए अपने साथियों के बेहतर भविष्य की कामना की।