पैक्यिओ ने जीता वेल्टरवेट खिताब

कुआलालम्पुर, 15 जुलाई (एजेंसी) : फिलिपिंस के दिग्गज मुक्केबाज मैनी पैक्यिओ ने रविवार को अर्जेंटीना के लुकास मेथिसिस को मात देकर वर्ल्ड वेल्टरवेट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने अर्जेंटीनी मुक्केबाज को तकनीकी नॉकआउट में मात दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, 39 साल के पैक्यिओ ने मौजूदा वर्ल्ड मुक्केबाजी संघ (डब्ल्यूबीए) वेल्टरवेट चैम्पियन मेथियास को तीसरे राउंड में गिरा दिया लेकिन मेथियास ने तुरंत खुद को संभाल लिया। इस मैच के दौरान फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते भी मौजूद थे जिन्होंने पैक्यिओ का जोरदार समर्थन किया। मैच के दौरान मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में पैक्यिओ ने कहा, ‘‘पहले राउंड की शुरुआत में मेरे दिमाग में था कि मैं इस मुकाबले को कंट्रोल कर सकता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ,हमारी रणनीति धैर्य के साथ खेलने की थी। मैं किसी तरह की जल्दी नहीं करना चाहता था। मैं पहले की तरह लापरवाही नहीं बरतना चाहता था।’’