दिलप्रीत के साथी लक्की और बुड्ढा की तलाश में छापेमारी

एस.ए.एस. नगर, 15 जुलाई (जसबीर सिंह जस्सी):गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबे के मामले में स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल की पुलिस लक्की और बुढा की तलाश में अलग-अलग जगह छापेमारी कर रही है, क्योंकि लक्की और बुढा दोनों दिलप्रीत सिंह बाबे के शार्प शूटर हैं। इस सबंधी स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल के डीएसपी तजिंद्र सिंह ने बताया कि लक्की और बुढा ने बाबे के साथ मिलकर गायक परमीश वर्मा और उसके मित्र चाहल पर मोहाली में गोलियां चलाई थी। पुलिस कालका में हुए एक कत्ल, जिसमें बब्बू बीएसपी भी शामिल था, के मामले में भी बब्बू बीएसपी गैंग के बाबे के साथ सबंधों की भी गहनता से जांच कर रही है, क्योंकि बाबा गत् काफी समय से हिमाचल प्रदेश विशेषकर बद्दी क्षेत्र में सरगर्म था। बद्दी के नज़दीक कालका में जून माह में बब्बू गैंग ने विक्की नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि बाबे की महिला साथियों हरप्रीत कौर और उसकी छोटी बहन रुपिंद्र कौर रूबी की निशानदेही पर नंगल से गिरफ्तार अरुण कुमार सन्नी के यमुनानगर में किराए पर लिए कमरे की तलाशी ली और जिस दुकान से बाबे के लिए डोंगल और मोबाइल फोन की खरीद की गई थी, उस दुकान के मालिक से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम यमुनानगर के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा बाबे को पनाह देने और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर उसके साथ फेसबुक आदि पर जुड़े कई नौजवानों की पहचान भी कर ली गई है और जल्द ही उक्त नौजवानों से पूछताछ की जाएगी। उधर, पुलिस द्वारा गत् रिमांड के पश्चात दोनों बहनों हरप्रीत कौर और रुपिंद्र सिंह रूबी को अदालत में पेश किया गया, जहां उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि गत् दिनों गिरफ्तार किए विपन कुमार को अदालत द्वारा 2 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।