जवाबदेही अदालत के फ़ैसले के विरुद्ध हाईकोर्ट पहुंचे नवाज और मरियम

इस्लामाबाद, 16 जुलाई - पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़, उनकी बेटी मरियम नवाज और दामाद सेवा मुक्त कैप्टन सफदर अवान ने जवाबदेही अदालत के फ़ैसले विरुद्ध आज इस्लामाबाद हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। इसके साथ ही उन्होंने अदालत में ज़मानत के लिए अर्ज़ी भी दायर की है। शरीफ़ के कानूनी सलाहकार और परिवार के सदस्यों ने अदियाला जेल में उनके साथ मुलाकात की और कानूनी दस्तावेज़ों के हस्ताक्षर कराए। बता दें कि नवाज शरीफ़ और उनकी बेटी मरियम को शुक्रवार को लंदन से लाहौर पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने लंदन में चार आलीशान फ्लैटों से सम्बन्धित मामले में बीती छ जुलाई को उनको दोषी ठहराया था।