मुद्रास्फीति की चिंता में सैंसेक्स 218 अंक टूटा

मुंबई, 16 जुलाई (भाषा) : बैंक, औषधि तथा धातु कम्पनियों के शेयरों में बिकवाली के जोर से बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स आज करीब 218 अंक या 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,323.77 अंक पर बंद हुआ। थोक मुद्रास्फीति के चार साल के उच्च स्तर पर पहुंचने के साथ निवेशक थोड़े सतर्क नज़र आए। नैशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82 अंक के नुकसान से 11,000 अंक के नीचे आ गया। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 नुकसान में रहे। एशिया के अन्य बाज़ारों में नरमी का रुख रहा। चीन में दूसरी तिमाही की आर्थिक वृद्धि धीमी होने की रपट का भी बाज़ार पर असर दिखा। चीन-अमरीका के बीच व्यापार युद्ध गहराने की आशंका से भी निवेशक सतर्क दिखे। तीस शेयरों वाला सैंसेक्स 36,658.71 अंक के स्तर पर सकारात्मक खुला लेकिन बाद में बिकवाली से इसमें गिरावट आई। अंत में यह 217.86 अंक या 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,323.77 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 36,298.94 अंक तक चला गया था। कारोबार के दौरान यह रिकार्ड 36,740.07 अंक तक चला गया था। पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी भी 82.05 अंक या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,936.85 अंक पर बंद हुआ।  कारोबार के दौरान यह 10,926.25 से 11,019.50 अंक के दायरे में रहा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘मुद्रास्फीति में वृद्धि तथा कमजोर वैश्विक रुख को देखते हुए निवेशकों ने हाल की तेजी के बाद मुनाफावसूली की। कम्पनियों के बेहतर वित्तीय नतीजे से आईटी सूचकांक में तेजी बनी रही।’ सब्ज़ी और ईंधन के दाम में तेजी से थोक मुद्रास्फीति जून महीने में चार साल के उच्च स्तर 5.77 प्रतिशत पर आ गई। थोक महंगाई दर मई में 4.43 प्रतिशत है और पिछले साल जून में 0.90 प्रतिशत थी। शेयर बाजारों में डा. रेड्डीज में नौ प्रतिशत से अधिक गिरावट दर्ज की गई। कम्पनी के उत्पाद की बिक्री और वाणिज्यिकरण के संदर्भ में न्यू जर्सी की ज़िला अदालत के निर्णय से शेयर पर असर पड़ा। फैसले में बिक्री को मंजूरी नहीं दी गई। सन फार्मा 4.96 प्रतिशत टूटा। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील 6.96 प्रतिशत तथा टाटा मोटर्स 4.77 प्रतिशत नीचे आया। बैंक शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में 3.26 प्रतिशत, एसबीआई 2.27 प्रतिशत तथा एचडीएफसी बैंक 0.46 प्रतिशत नीचे आये। आईसीआईसीआई बैंक ने कहा है कि उसने सालाना आम बैठक एक महीने के लिये टाल दी है। इसका कारण बैंक की मुख्य कार्यपालक अधिकारी चंदा कोचर के खिलाफ पद के दुरूपयोग की जांच के लिये न्यायमूर्ति बी.एन. श्रीकृष्णा की अगुवाई में स्वतंत्र जांच का होना है। इसके अलावा जिन अन्य प्रमुख शेयरों में गिरावट आई, उसमें भारती एयरटेल, अडाणी पोट्र्स, कोल इंडिया, वेदांता, आरआईएल तथा एशियन पेंट्स शामिल हैं। पीसी जूलर्स का शेयर बंबई शेयर बाजार में 26 प्रतिशत टूटकर 88.90 रुपये पर आ गया जो 52 सप्ताह के निम्न स्तर है। कम्पनी के प्रस्तावित शेयर पुनर्खरीद योजना वापस लेने के बाद शेयर में गिरावट आयी। योजना वापस लेने का कारण बैंकों से इसकी मंजूरी नहीं मिलना है। दूसरी तरफ इन्फोसिस, एनटीपीसी, आईटीसी, एचडीएफसी तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.61 प्रतिशत तथा सिंगापुर 0.65 प्रतिशत नीचे आया।