पंजाबी ज़िंदा दिल और अच्छे स्वभाव के मालिक : जाह्नवी 

चंडीगढ़, 16 जुलाई (अजायब सिंह औजला) : विश्व प्रसिद्ध स्व. अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने चंडीगढ़ ‘अजीत समाचार’ कार्यालय में एक विशेष दौरे दौरान कहा कि उनकी 20 जुलाई को आ रही पहली फिल्म ‘धड़क’ मेहनत और लगन से बनाई गई है और उनको आशा भी है कि दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद करेंगे। इस मौके पर उनके साथ आये इस फिल्म के हीरो इशान ने भी कहा कि फिल्म के निर्देशक शशांत खेतान ने जिस मेहनत से इस फिल्म को बनाया है, उसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे। जाह्नवी कपूर ने कहा कि फिल्म ‘धड़क’ एक अच्छी प्रेम कहानी पर आधारित है, जो मराठी फिल्म ‘सराट’ का रीमेक है। जाह्नवी ने यह भी कहा कि उसको बचपन से ही अभिनेत्री करने का शौक था, जिस कारण वह अपने मम्मी और पापा की फिल्मों के सैट पर जाती रही है। जाह्नवी ने कहा कि वह अपनी इस पहली फिल्म के प्रति बैचेन अवश्य है परन्तु साथ ही उत्साहित भी है। सवाल के जवाब में जाह्नवी कपूर ने यह भी कहा कि यदि अच्छे विषय वाली और बढ़िया निर्देशक द्वारा उसको पंजाबी फिल्म के लिए पेशकश मिलती है तो वह अवश्य करना चाहेंगी क्योंकि उन्होंने यह भी कहा कि पंजाबी ज़िंदा दिल और अच्छे स्वभाव के मालिक हैं। जाह्नवी का यह भी कहना है कि उनकी फिल्म के बारे में वह अकेली ही नहीं बल्कि पूरा कपूर परिवार काफी उत्साहित है। उन्होंने यह भी बताया कि उसको नृत्य के प्रति लगाव है, जिसके लिए उसने अभी पूरी तालीम लेनी है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले इशान ने कहा कि इस फिल्म की कहानी चाहे कि मराठी फिल्म सराट पर आधारित है परन्तु धड़क द्वारा इसको नई कहानी के रूप में विभिन्न किरदारों, अलग जज़्बातों, अलग बोली और अलग अंदाज़ में पेश किया गया है। इशान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उसका परिवार पंजाबी है और पंजाब आना उसको हमेशा अच्छा लगता है। उन्होंने यह भी कहा कि उनको फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के बतौर सहायक निर्देशक के तौर पर भी शूटिंग के दौरान पंजाब के लोगों से मिलने का काफी मौका मिला और उनको पंजाब आकर हमेशा उनकी आत्मा को सुकून मिलता है।