प्रदेश में 13.50 करोड़ की लागत से बनेंगे 32 नए रेलवे ओवरब्रिज : सिंगला

अमृतसर, 16 जुलाई (गगनदीप शर्मा) : गांवों को शहरों के साथ लिंक करने वाली सड़कों की मुरम्मत और नवनिर्माण करवाने के लिए जहां पंजाब सरकार बेहद गंभीर है वहीं यातायात की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए पंजाब भर में 32 नए रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं जिनमें से 7 पुल माझा क्षेत्र में बनाए जाएंगे। इन शब्दों का प्रकटावा कैबिनेट मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने बचत भवन में प्रैस वार्ता दौरान करते हुए कहा कि बढ़िया सड़कें देना हमारी जिम्मेदारी है और वह सड़कें जिनकी 6 या इससे अधिक वर्षों से मुरम्मत नहीं हुई, की पहल के आधार पर मुरम्मत करवाई जाएगी। नए रेलवे पुलों की बात करते हुए उन्होंने बताया कि अकेले माझे में ही करीब 355 करोड़ की लागत से 7 नए रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे जो अगले डेढ़ साल तक बनकर तैयार हो जाएंगे।  सिंगला ने कहा कि पंजाब सरकार के प्रयासों से प्रधानमंत्री सड़क योजना में से इस बार पंजाब को सड़कों की लंबाई के आधार पर सबसे अधिक हिस्सा केंद्र से मिलेगा और करीब 2 हजार करोड़ रूपए की राशि में 40 प्रतिशत् पंजाब सरकार डालकर हरेक संपर्क सड़क की दोबारा निर्माण करवाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने चुनाव मनोरथ पत्र के हरेक वायदे को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सिंगला की तारीफ करते हुए कहा कि पंजाब के अच्छे नसीब है कि उन्हें पढ़ा-लिखा, ईमानदार, अच्छी सोच वाला लोक निर्माण मंत्री मिला है।