जब पति हो शक्की और गुस्सैल...

शक्की, गुस्सैल, ईर्ष्या और झगड़ालू पति के साथ ज़िंदगी सही तरीके से व्यतीत करने के लिए ज़रूरी है कि आप प्यार से सारी स्थितियों को समझें और अपने पति को सही तरीके से हैंडल करें।
* अपने पति के हर शक को दूर करने का यत्न करें और बेतुकी बातों की ओर ध्यान ही न दें।
* पति के सामने कभी भी अपने ससुराल की बुराई न करें और न ही सास-ससुर, ननद की बुराई भी न करें।
* पति के घर होने पर किसी से भी फोन पर छुप-छुप कर बातें न करें।
* पति को यह अहसास दिलाना चाहिए कि वह आपके लिए बहुत ज़रूरी है और आपकी ज़िंदगी में उनका महत्व ज्यादा है।
* पति के गुस्से में बोलने पर उल्टा गुस्से से जवाब न दो बल्कि स्थिति को समझें।
* अगर हो सके तो अपने मायके जाते समय पति को साथ लेकर जाएं।
* पति को समझो कि आपको उनकी कौन सी आदत अच्छी लगती है।
* पति की पसंद के कपड़े पहनें।
* जिन बातों से पति को नफरत है, उन बातों को पति के सामने न करें।
* पति के दिल की बात करें, समझें और उसकी भी सुनें। हमेशा अपनी ही मनमज़र्ी न करें।
* पति से कोई वस्तु मंगवाने से पहले उसका मूड देख लें।
* अगर पति ज्यादा गुस्सा दिखाए तो उसकी बातों का उत्तर न दें और सारा दिन पति से बात न करें। 
* पति की जो बात आपको बहुत बुरी लगती है उसको प्यार से समझें।
* पति के कपड़ों को प्रैस करके रखें और उनको बताएं कि कौन सा सूट उन पर ज्यादा अच्छा लगता है।
* इस प्रकार कुछ बातों को आप अपनी समझदारी से समझा सकते हैं और अपने पति के स्वभाव को ठीक कर सकते हैं ताकि आपका रिश्ता कायम रहे।

—जगमोहन सिंह लक्की