ममता सरकार ‘सिंडीकेट राज’ चला रही : मोदी

मिदनापुर (पश्चिम बंगाल), 16 जुलाई (भाषा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर ताबड़तोड़ हमला बोला और आरोप लगाया कि वह ‘लोकतंत्र का गला घोंट रही है’ तथा ‘सिंडीकेट राज’ चला रही है जिसकी अनुमति के बिना कुछ भी नहीं होता। प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दशकों के बामपंथी शासन के दौरान जितने बुरे हालात थे उससे भी बदत्तर स्थिति तृणमूल कांग्रेस के शासन में है। प्रधानमंत्री ने यहां किसान कल्याण रैली को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि उनकी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने पर काम कर रही है। मोदी ने आगामी आम चुनाव के संदर्भ में कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को अगले कुछ महीनों में तृणमूल कांग्रेस के ‘कुशासन’ से मुक्ति मिल जाएगी। मोदी ने तृणमूल सरकार के खिलाफ ताबड़तोड़ हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में ‘सिंडीकेट’ की अनुमति के बिना कुछ भी हासिल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा,‘वंदे मातरम’ और ‘जन गण मन’ की धरती पर राजनीतिक सिंडीकेट का शासन। उन्होंने यह भी कहा कि सिंडीकेट तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति का अनुसरण कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार चिट फंड चलाने, किसानों के लाभों को हड़पने तथा गरीबों पर अत्याचार करने के लिए सिंडीकेट चला रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग यह सोचते हैं कि वे हिंसा के सहारे सत्ता में रह सकते हैं, उन्हें ‘जो कुछ साफ है, उसे समझना चाहिए।’ मोदी ने कहा,‘बंगाल के लोगों ने वाम मोर्चे के कुशासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी। इसमें कुछ समय लगा। कुछ महीने के भीतर बंगाल के लोगों को तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति मिल जाएगी। लोग सिर्फ एक अवसर का इंतजार कर रहे हैं।’  उन्होंने कहा,‘हम सब वर्तमान शासन के तहत पश्चिम बंगाल की स्थिति के बारे में जानते हैं। जो लोग मां, माटी और मानुष (तृणमूल कांग्रेस का नारा) की बात करते हैं,उनका भंडाफोड़ हो चुका है। वे सिंडीकेट चला रहे हैं। राज्य में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है और बर्बरता की जा रही है।’ मोदी के अनुसार पश्चिम बंगाल में पूजा अनुष्ठान और परम्परा तथा विरासत खतरे में हैं। प्रधानमंत्री ने कहा,‘यदि आप कोई नया व्यवसाय या काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको सिंडीकेट को भुगतान करना होगा। बंगाल में निवेश आना बंद हो गया है। लोग इस सरकार से हताश और निराश हैं।’ राज्य में पंचायत चुनावों तथा हिंसा के संबंध में मोदी ने कहा कि ‘तृणमूल कांग्रेस द्वारा पैदा किए गए आतंक के भय के बावजूद’ लोगों के बड़ी संख्या में भाजपा के समर्थन में आने पर वह उनको नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के लोग साहस और दृढ़ता के साथ राज्य में परिवर्तन लेकर आए। पश्चिम बंगाल में भी लोग सिंडीकेट को शिकस्त दे सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा केंद्र से मिले कोष के इस्तेमाल पर सवाल उठाते हुए मोदी ने कहा कि एक भी पैसा तृणमूल कांग्रेस के सिंडीकेट की अनुमति के बिना खर्च नहीं हो रहा है। मोदी ने अपनी सरकार को ‘किसानों की सरकार’ बताया। उन्होंने कहा,‘हमारी सरकार किसानों के लिए काम करती है।