नशा रोधी अभियान : पंजाब सरकार लेगी मनोचिकित्सकों की सेवाएं

चंडीगढ़, 16 जुलाई (भाषा) : मादक पदार्थ रोधी अभियान में मजबूती लाने की मुहिम के तहत पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने आज अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नशामुक्ति केंद्रों में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सेवानिवृत्त सरकारी मनोचिकित्सकों की सेवाएं लें। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नशामुक्ति केंद्र एवं पुनर्वास केंद्र आने वाले नशे के आदी लोगों एवं उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने मादक पदार्थों को लेकर प्रभावी रूप से जागरूकता फैलाने के लिए एक समग्र मीडिया अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। विभिन्न एजेंसियों द्वारा किये जाने वाले मादक पदार्थ रोधी उपायों की निगरानी करने के लिए गठित मंत्रिमंडल उप समिति की एक साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने ज़िला अधिकारियों को निर्दिष्ट प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर काफी तादाद में ‘बुपरेनोफाइन नालोक्जोन’ बेचने वाले केंद्रों पर कार्रवाई करने को कहा। पंजाब में अतिरिक्त निजी नशामुक्ति केंद्रों की स्थापना को लेकर वित्तीय अनुदान प्राप्त करने के लिए उन्होंने मुख्य सचिव को केंद्रीय सामाजिक अधिकारिता एवं न्याय मंत्रालय से संपर्क करने को कहा।