कूड़ा निकालते दो युवक बुड्ढे नाले में डूबे

लुधियाना, 16 जुलाई (सुनील): हंबड़ा रोड़ स्थित बुड्डे नाले के पानी के ऊपर जमा कूड़े पर खड़ा हो प्लास्टिक उठा रहे दो युवक अचानक डूब गए। वहां पास ही खड़े उनके दो साथी चाह कर भी उनको बचा न सके जबकि शोर मचा कर गांव के लोगों को वहां पर इक्ट्ठा कर लिया। सूचना मिलने पर थाना पी.ए.यू. की पुलिस भी मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मद्द से डूबे दो युवकों को ढूंढने की कोशिश की। पानी गंदा होने के कारण गोताखोर भी शवों को ढूंढ न सके। नाले में डूबने वाले युवकों की पहचान हैबोवाल के रहने वाले भोला (15) व नरेश कुमार (18) है जबकि पास खड़े साथी विजय व सूरज है। मौके पर विजय ने बताया कि वह, उसका भाई भोला व दोस्त नरेश गंदे नाले के कूड़े से प्लास्टिक छांटने का काम करते है। उसने बताया कि वह इस प्लाटिक को बाज़ार में बेच देते है। सोमवार को वह भोला, नरेश व सूरज के साथ कूड़ा छांटने के लिए हैबोवाल स्थित गांव तलवाड़ा से गुजरने वाले गंदे नाले के पास गए। वहां पर नाले के पानी के अंदर काफी कूड़ा था जिसमें से प्लाटिस्क निकालने के लिए भोला व नरेश पानी के ऊपर तैर रहे कूड़े पर चढ़ गए। वह प्लास्टिक निकाल रहे थे कि अचानक बरसात शुरू हो गई। बरसात के कारण गंदे नाले के ऊपर कूड़े का ढेर धंस गया और उसके ऊपर खड़े भोला व नरेश भी पानी में गिर गए। विजय के मुताबिक उन दोनों को बचाने के लिए उसने काफी प्रयास किए पर उनका कुछ पता न चला। बाद में गांव के लोगों को भी इक्ट्ठा करके लेकर आया।