विश्व कप रनरअप नायकों का क्रोएशिया में हुआ भव्य स्वागत


जागरेब (क्रोएशिया), 17 जुलाई (एजैंसी) : फीफा विश्व कप के फाइनल में भले ही क्रोएशिया की टीम खिताबी जीत हासिल न कर पाई हो, लेकिन उसने अपने प्रशसंकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। विश्व कप में रनरअप रही क्रोएशिया टीम के खिलाड़ियों का उनके देश के लोगों ने भव्य स्वागत किया। क्रोएशिया के खिलाड़ी स्वदेश लौटने पर अपने प्रशंसकों के लिए क्रोएशिया की राजधानी में खुली बस में लगभग पांच घंटे तक घूमते रहे। उल्लेखनीय है कि रविवार रात खेले गए फाइनल मैच में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर खिताबी हासिल की। पुलिस के अनुसार, जागरेब की सड़कों पर अपनी टीम के नायकों के स्वागत के लिए 500,000 से अधिक लोग मौजूद थे। जागरेब की आबादी 800,000 है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, टीम के कप्तान और रियल मेड्रिड के खिलाड़ी लुका मोड्रिक ने कहा, ‘हमने अपने सपने को साकार किया है।’ इसके अलावा, लोग इवान राकिटिक के नाम को बार-बार ले रहे थे। बार्सिलोना के मिडफील्डर ने कहा, ‘इस भावना को दर्शा पाना असंभव है।’ क्रोएशिया की आबादी 45 लाख है। वह उरुग्वे के बाद फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाला दूसरा सबसे छोटा देश बना है।