विश्वकप फाइनल में उतरे ला लीगा के 11 खिलाड़ी


नई दिल्ली, 17 जुलाई (वार्ता) : फीफा विश्वकप में क्रोएशिया और फ्रांस के बीच खेले गये खिताबी मुकाबले में एक अनूठा रिकार्ड बन गया। फाइनल में दोनों टीमों की ओर से ला लीगा फुटबाल लीग में खेलने वाले 11 खिलाड़यिं ने हिस्सा लिया जो दुनिया की किसी अन्य लीग के मुकाबले सर्वाधिक है। रूस में रविवार को संपन्न हुए फीफा विश्वकप में ला लीगा का प्रभाव दिखाई दिया। मॉस्को के लुजनिकी स्टेडियम में खेले गये फाइनल में एटलेटिको मैड्रिड के सबसे कीमती खिलाड़ी एंटोन ग्रिजमैन से लेकर रियाल मैड्रिड के मिडफील्डर क्रोएशियाई कप्तान लूका मोडरिच ने हिस्सा लिया जो ला लीगा के भी स्टार हैं। फ्रांसीसी खिलाड़ी ग्रिजमैन ने अपनी टीम की जीत में एक गोल की भूमिका अदा की जिसने 4-2 से क्रोएशिया को हराकर दूसरी बार विश्व खिताब अपने नाम किया। इस खिताबी मुकाबले में एक अनूठा रिकार्ड यह बना कि लुजनिकी स्टेडियम में खेले गये फाइनल में ही खेलने वाले 11 खिलाड़ी ला लीगा से थे। इनमें ग्रिजमैन और मोडरिच के अलावा एटलेटिको डिफेंडर लुकास हर्नांडिज़ भी हैं जिन्होंने फ्रांस का चौथा गोल किया जबकि डिफेंडर बार्सिलोना के सैमुएल उमतिति, रियाल मैड्रिड के राफेल वराने, फ्रांस के लिये दूसरे हाफ में वैकल्पिक खिलाड़ी के तौर पर उतरे सेविला के स्टीवन एन जोंजी भी हैं। मोडरिच को रूस में उनके प्रदर्शन के लिये गोल्डन बॉल दिया गया है।