दिलप्रीत बाबा के साथी लक्की को र् मोहाली अदालत द्वारा दिया जा चुका है भगौड़ा करार


एस.ए.एस. नगर, 17 जुलाई (जसबीर सिंह जस्सी):गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा का साथी गौरव पटियाल उर्फ लक्की निवासी खुड्डा लाहौरा चंडीगढ़ जोकि गायक व अदाकार परमीश वर्मा पर गोली मारने के बाद चर्चा में आया था, को मोहाली अदालत द्वारा 18 जनवरी 2018 को एक कत्ल मामले में भगौड़ा करार दिया जा चुका है। 7 जुलाई 2014 की शाम कंबाली रोड़ पर स्थित सर्विस स्टेशन पर गांव सिआयू के रहने वाले गुरजंट सिंह जैंटा का कई व्यक्तियों ने तेज़धार हथियारों से हमला करके कत्ल कर दिया था, इस मामले में थाना सोहाना की पुलिस ने लक्की को गिरफ्तार किया था, जोकि बाद में ज़मानत पर बाहर आने के बाद फरार हो गया। इससे पहले मई 2014 में सैक्टर-70 में हुए एक हमले में थाना मटौर की पुलिस द्वारा गौरव पटियाल उर्फ लक्की विरुद्ध इरादा कत्ल का मामला दर्ज किया गया था, उस मामले में लक्की पुलिस को अभी भी वांछित है। लक्की के जुर्मों की कहानी यहीं खत्म नहीं होती, गौरव पटियाल उर्फ लक्की को मोहाली की अदालत द्वारा कबड्डी खिलाड़ी सुदागर सिंह की अदालत के बाहर गला काटकर हत्या कर देने के दोष में उमर कैद की सज़ा भी हो चुकी है। लक्की पैरोल पर जेल से बाहर आया व रूपोश हो गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पैरोल पर बाहर आते ही लक्की ने अपने जुर्म में बढ़ावा करते हुए दिलप्रीत बाबा से हाथ मिला लिया व परमीश वर्मा पर गोली चलाने के बाद अगले दिन ही परमीश वर्मा के परिवार से 20 लाख रुपए की फिरौती ली, जिसमें दिलप्रीत को सिर्फ 10 लाख ही दिए व बाकी पैसे खुद रख लिए। इस संबंधी डीएसपी सिटी-2 रमनदीप सिंह ने गौरव पटियाल उर्फ लक्की को जल्द गिरफ्तार करने की बात कहकर अन्य कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।