पंजाब भर में मैडीकल की दुकानें बंद करने की चेतावनी


चंडीगढ़, 17 जुलाई (विक्रमजीत सिंह मान) : सरकार द्वारा पंजाब में नशों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत मैडीकल की दुकानों पर मारे गए छापों के विरोध शुरू हो गया है। पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन ने छापेमारी के खिलाफ चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने कैमिस्टों के प्रति अपना रवैया न बदल कर बिना बजह परेशान करना न छोड़ा तो 30 जुलाई को अनिश्चित कालके लिए हड़ताल शुरू  कर देंगे। एसोसिएशन के महासचिव सुरिंद्र दुग्गल ने बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब में 25 हज़ार से अधिक कैमिस्ट की दुकानें हैं जिन्हें ताले लगा दिए जाएगे। 
उन्होंने कहा कि किसी जगह ज़िला प्रशासन ने कैमिस्टों के लिए कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया है और सिर्फ सिरिंज़े न बेचने के निर्देश आए थे परंतु हैरानी की बात यह है कि कई दवाईयों की पैकिंग में ही सरिंज अटैच होती हैं। क्यों न उन दवाईयों को मरीजों को देने से मना कर दिया जाए। दुग्गल ने कहा कि पुलिस की अनावश्यक छापेमारी से इस काम में लगे लोग परेशान हैं।