कठुआ दुष्कर्म मामलार् गलत न्यूज़ छापने पर सरकारी वकील ने अंग्रेज़ी अखबार के खिलाफ शिकायत दी


पठानकोट, 17 जुलाई (चौहान, शर्मा): कठुआ दुष्कर्म मामले में दसवीं गवाही के दौरान आज बचाव पक्ष के वकीलों ने बहस जारी रखी। बचाव पक्ष के वकीलों ने बताया कि प्रवेश कुमार उर्फ मनू के ज्यूवनाइल होने की अर्जी हाईकोर्ट में लगाई गई है। उसका फैसला 13 अगस्त को आने की उम्मीद है। आज कोर्ट में बचाव पक्ष के वकील ने एक और अर्जी देते हुये गवाहों के बारे में उन्हें पहले सूचना देने की बात कही तांकि वह गवाहों के साथ बहसबाजी व सवाल जबाब पूछने में पहले से तैयार रह सकें।  आज कोर्ट में सबूत के तौर पर घटनास्थल पर इकट्ठे किये गये सबूत चादरें, दरिया और अन्य सामान को पेश किया गया। आज एक अंग्रेजी अखबार के मुख्य संपादक, पत्रकार और एक वकील के खिलाफ सरकारी वकील की तरफ से गल्त खबर छापने के संबध में कोर्ट में अर्जी दी गई। पर वकील की तरफ से स्पष्टीकरण देने के बाद सरकारी वकील ने अपनी संतुष्टि प्रकट की और अपनी अर्जी को कोर्ट में वापिस ले लिया। कल कोर्ट में चल रहे गवाह की गवाही पूरी होने की उम्मीद लगाई जा रही है और नये गवाह की गवाही कोर्ट में शुरु होगी।