एलपीयू में दाखिले की अंतिम तिथि 31 जुलाई


जालन्धर, 18 जुलाई (मोनिका वर्मा) : लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी के नए सत्र में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। एलपीयू के 200 से अधिक प्रोग्रामों में अमरीका, चीन, वैंजुएला सहित  कईअधिक देशों तथा भारत के दूर-दराज स्थित कर्नाटक, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, गुजरात, मुंबई, नॉर्थ ईस्ट सहित सभी 29 राज्यों से अब तक कई हजारों विद्यार्थियों ने पहले ही प्रवेश प्राप्त कर चुके हैं। इस वर्ष नए विद्यार्थियों द्वारा बीटैक के प्रोग्रामों को प्राथमिकता दी गई है क्योंकि इसका मुख्य कारण प्लेसमैंट रिकॉर्ड हैं। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों में एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बी-आर्किटैकचर, बी-फार्मेसी, फैशन डिज़ाईन, एग्रीकल्चर, फिजियोथैरेपी के प्रति आकर्षण व्याप्त है। सैशन 2018-19 में दाखिले के साथ विद्यार्थी स्कॉलरशिप भी 31 जुलाई 2018 तक प्राप्त कर सकेगा। अब स्कॉलरशिप के दूसरे चरण में विद्यार्थी प्रोग्राम के अनुसार 5.5 लाख रुपए का स्कॅलरशिप प्राप्त कर सकेगा। एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने बताया-कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी एलपीयू में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को प्राप्त करने के लिए अत्यंत उत्सुक हैं। इस तरह भारत के सभी हिस्सों से तथा बहुत सारे नए देशों से इस सैशन में विद्यार्थियों ने प्रवेश प्राप्त किया है।  भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने अपनी इस वर्ष की नैशनल इंस्टीच्यूशनल रैंकिंग फ्रेम वर्क (एनआईआरएफ) में एलपीयू को आऊटरीच और इंकलुसिविटी अप्रोच के लिए देश की टॉप 2 यूनिवर्सिटियों में शामिल किया है।’