पाक ने आईसीजे में जाधव मामले पर दाखिल किया जवाबी हलफनामा


इस्लामाबाद, 17 जुलाई (भाषा) : पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की सजा पर आईसीजे में भारत को लिखित में आज दूसरा जवाब दिया। अंतर्राष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) ने 23 जनवरी को पाकिस्तान और भारत दोनों को मामले में दूसरे दौर का जवाबी हलफनामा दायर करने की समयसीमा दी थी। रेडियो पाकिस्तान ने विदेश विभाग के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि भारत के लिए विदेश विभाग की महानिदेशक डॉ . फरीहा बुगती ने आज जवाब दाखिल किया। प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारत की दलीलों पर विस्तारपूर्वक जवाब दिया। पाकिस्तान ने 400 से अधिक पृष्ठों के जवाब में भारत की आपत्तियों का भी जवाब दिया।