पाक में प्रमुख नेताओं को आत्मघाती हमलों में निशाना बनाए जाने की चेतावनी


अमृतसर, 17 जुलाई (सुरिन्दर कोछड़) : पाकिस्तान की राष्ट्रीय आतंकवाद संस्था ने पाक के प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं की सुरक्षा को लेकर चेतावनी दी है कि 25 जुलाई को होने जा रही राष्ट्रीय व असैंबली चुनावों से पहले कई प्रमुख नेता आत्मघाती हमलों का निशाना बना सकते हैं। उक्त संस्था ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान सहित कुछ अन्य राजनीतिकों प्रति चुनावों के प्रचार दौरान की जाने वाली रैलियों, जलसों और सभाओं में आतंकवादी हमला किए जाने का अंदेशा जाहिर किया है और इन सबके चलते विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और आज़ाद उम्मीदवारों की सुरक्षा के लिए संयुक्त संकट प्रबंधन इकाई (जे.सी.एम.यू.) का गठन किया जा रहा है। प्राप्त विवरणों के अनुसार पाक में शुरू हुए चुनाव प्रचार के बाद से लगातार पाक में बड़े स्तर पर आतंकवादी हमले हो रहे हैं और प्रांत बलोचिस्तान व खैबर पखतूनख्वा में विभिन्न स्थानों पर किए गए तीन हमलों में 150 से अधिक निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है और मृतकों में दो बड़े नेता भी शामिल हैं।