अविश्वास प्रस्ताव पर बोलीं सोनिया गांधी - कौन कहता है हमारे पास नंबर नहीं

नई दिल्ली, 18 जुलाई - संसद में मॉनसून सत्र के पहले दिन मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी सांसदों की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है। इस पर चर्चा के लिए शुक्रवार का दिन तय किया है। सरकार के खिलाफ लाए प्रस्ताव पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कौन कहता है कि हमारे पास संख्याबल नहीं है। बता दें कि मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में पहला अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है। कांग्रेस और टीडीपी के कई सांसदों ने स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था जिसमें से एक प्रस्ताव को सदन में 50 से ज्यादा सांसदों के समर्थन के बाद स्पीकर की ओर से स्वीकार किया गया।