पंचायती संस्थाओं के चुने ढांचे को भंग कर सरकार ने चुनाव तक लगाए प्रशासक 

अजनाला, 18 जुलाई - (एस. पुरषोत्तम) - पंजाब सरकार ने राज्यभर की 150 पंचायत समितियों और 22 ज़िला परिषदों के इलावा 13 हज़ार से ज्यादा ग्राम पंचायतों की 30 सितम्बर तक आम चुनाव कराए जाने के फ़ैसले के मद्देनज़र लोकतंत्र की प्राथमिक इकाई के तौर पर जानी वाली इन पंचायती संस्थाओं के चुने ढांचे को भंग कर बागडोर सरकारी प्रतिनिधियों 'प्रशासकों' को सौंपने के लिए सरकारी आदेश जारी किया है।