जूनियर महिला टीम ने बैल्जियम को 2-0 से हरा लगाई हैट्रिक


एंटवर्प, 18 जुलाई (वार्ता) भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने यहां चल रहे छह राष्ट्रों के अंडर-23 टूर्नामेंट में मेजबान बेल्जियम को 2-0 से हराकर जीत की हैट्रिक लगा ली है। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ 4-1 से और ब्रिटेन से 1-0 से मैच जीता था। बेल्जियम के खिलाफ प्रीति दुबे ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से टीम के अपराजेय क्रम को बरकरार रखा। मेजबान टीम के खिलाफ मैच में पहले और दूसरे गोल रहित ड्रॉ के बाद भारतीय महिलाओं ने बेल्जियम की रक्षापंक्ति को तोड़ते हुये संगीता कुमारी ने 36वें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद सलीमा टेटे ने 42वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करते हुये भारत को 2-0 से आगे कर जीत सुनिश्चित कर दी। भारत अपने अगले मैच में कनाडा के खिलाफ खेलेगा।