पाक चुनाव मैदान में उतरे र् अल्पसंख्यक भाईचारे के उम्मीदवारों ने तेज़ किया प्रचार


अमृतसर, 18 जुलाई (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय व प्रादेशिक चुनावों के मद्देनज़र अल्पसंख्यक भाईचारे के उम्मीदवारों द्वारा अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार तेज़ कर दिया गया है। जुलाई में होने वाले राष्ट्रीय व प्रादेशिक चुनावों के लिए पाक में 7 सिख उम्मीदवारों सहित 5 दर्जन के लगभग हिन्दू व ईसाई भाईचारे के लोग विभिन्न राजनीतिक दलों व आज़ाद उम्मीदवार के रूप में आरक्षित सीटों पर अपनी किस्मत आज़माने के लिए मैदान में उतर चुके हैं। उक्त सिख उम्मीदवारों में से पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) पार्टी द्वारा नारोवाल क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे रमेश सिंह अरोड़ा मौजूदा समय एक मज़बूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं। अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में पाक की पंजाब एसेम्बली में सिख आनंद कारज बिल पारित करवाने में सफलता हासिल करने वाले अरोड़ा दिन रात अपने क्षेत्र के साथ-साथ पार्टी के दूसरे उम्मीदवारों के लिए भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। 
उधर अल्पसंख्यकों की आरक्षित सीटों के लिए आज़ाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे रमेश सिंह खालसा ने कराची में, पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ पार्टी के महिन्द्रपाल सिंह ने मुलतान से, प्रांत खैबर पख्तूनख्वा से गुरदीप सिंह, अवामी नैशनल पार्टी की ओर से जतिंदर सिंह, जमात उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) पार्टी द्वारा कोहाट से रणजीत सिंह व प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर शहर से रादेश सिंह टोनी ने भी जनरल सीट से अपने समर्थकों सहित चुनाव प्रचार तेज़ कर दिया है।
उधर पाकिस्तान पीपलज़ पार्टी के उम्मीदवार राणा हमीर सिंह, मुकेश कुमार चावला, लाल चंद उकरानी, एनथोनी नवीद, साधु मल्ल सुरिंदर वालसाई, पंजू मल्ल भील, रोशन लाल, मोहन लाल कोहिस्तानी, नवीद भट्टी, रमेश लाल, नवीद आमिर, इमरान अटवाल, चौधरी शान, पहलाज़ मल्ल, बीबी हीना गुलज़ार, विलियम इनाइत, सबीर इकबाल मसीह, पीटर जोन भील, ग्रैंड डैमोक्रेटिक अलाइंस पार्टी के नंद कुमार, चेतन मल अरुवानी, भाग चंद, ओम प्रकाश खत्री, कन्हैया लाल, गुरदास दास, लछमन दास, नरेश कुमार व बीबी रावनती, पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ पार्टी के लाल चंद मल्ली, बीबी सुनीता रोथ, रमेश कुमार वांकवानी, जय प्रकाश उकरानी, जमशेद थामस, हरीश कुमार, जाज़र् कलमंट, सैमसन इजाज व बाबर शहज़ाद, पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी के डा. दर्शन लाल, पील दास कोहिस्तानी, इसपंद यार बिंदरा, डा. नैलसन अज़ीम, डा. अरीश कुमार, डा. शाम सुंदर व पैट्रिक, पाक सरज़मीन पार्टी के डा. मोहन मलज़ानी, राकेश कुमार, सुलेमान, मुतहिदा कौमी मूवमैंट पाकिस्तान पार्टी के संजय परवानी व बीबी मंगला शर्मा व अवामी नैशनल पार्टी के आसिफ भट्टी, अशोक कुमार व सिंध प्रांत के ज़िला थारपारकर की आज़ाद उम्मीदवार सुनीता परमार मेघवार द्वारा भी चुनाव जीतने के लिए बड़ी जद्दोजहद की जा रही है।