गन्ने का लाभकारी मूल्य 275 रुपए प्रति क्विंटल तय


नई दिल्ली, 18 जुलाई (वार्ता) : सरकार ने आगामी चीनी वर्ष 2018-19 के लिए गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य 275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है जो 10 प्रतिशत चीनी की मात्रा वाले गन्ने के लिए होगा। चीनी वर्ष अक्तूबर से सितम्बर का होता है। पिछले साल गन्ने का लाभकारी मूल्य 255 रुपये प्रति क्विंटल है जो 9.5 प्रतिशत चीनी की मात्रा वाले गन्ने के लिए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की आज यहां हुई बैठक के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि चालू वर्ष में गन्ने की औसत लागत 155 रुपये प्रति क्विंटल आंकी गई है। सरकार ने किसानों को लागत से 77.42 प्रतिशत लाभ देते हुए उचित एवं लाभकारी मूल्य 275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। यह मूल्य 10 प्रतिशत चीनी की मात्रा वाले गन्ने के लिए तय किया गया है।
चीनी की मात्रा में हर 0.1 प्रतिशत वृद्धि के लिए 2.75 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त प्रीमियम दिया जाएगा। आगामी सीजन के लिए चीनी की 9.5 प्रतिशत मात्रा वाले गन्ने के लिए उचित एवं लाभकारी मूल्य 261.25 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जो पिछले साल की तुलना में 6.25 रुपये ज्यादा है। प्रसाद ने बताया कि इससे सरकारी खजाने पर अगले चीनी वर्ष के दौरान 83 हज़ार करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कि यह वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने तथा विशेषकर गन्ना किसानों की स्थिति सुधारने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की श्रृंखला का हिस्सा है।