भाई राजोआणा की सज़ा संबंधी सिख शिष्टमंडल राजनाथ से मिला


अमृतसर, 18 जुलाई (राजेश कुमार) : शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल के  नेतृत्व में सिख सदस्यों का शिष्टमंडल आज भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिला और भाई राजोआणा की फांसी की सज़ा माफ करने की मांग की। इस शिष्टमंडल में राज्य सभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा, सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, सांसद बलविंदर सिंह भुंदड़, पूर्व सांसद तरलोचन सिंह, रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा शामिल थे। गृहमंत्री से मुलाकात दौरान भाई लौंगोवाल ने  राजनाथ सिंह को सौंपे पत्र द्वारा बताया कि भाई बलवंत सिंह राजोआणा की फांसी की सज़ा माफी संबध्ाीं शिरोमणि कमेटी द्वारा 25 मार्च 2012 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल से अपील की गई थी और यह अपील पूर्व प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ द्वारा की गई थी। इसके बाद प्रो. किरपाल सिंह बंडूगर द्वारा भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को की गई थी। उन्होंने कहा कि 21 वर्ष जेल में बंद हुए राजोआणा के साथ पूरे सिख जगत की भावनाएं जुड़ी है इसलिए उसकी फांसी की सज़ा माफ की जाए। उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान गृहमंत्री ने उनकी बात बहुत ही गंभीरता के साथ सुनी और उनको भरोसा दिलाया कि वह राष्ट्रपति से राजोआणा की फांसी की मामले को उठाएंगे।