संसद में मानसून सत्र का आज दूसरा दिन 

नई दिल्ली,19 जुलाई - संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। बीते दिन सत्र काफी हंगामेदार रहा। विपक्ष के आक्रामक रवैये के कारण चुनौतियां भी हैं। अगर बजट सत्र से जारी हंगामा नहीं थमा, तो मासूमों से दुष्कर्म पर फांसी, तीन तलाक और ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा संबंधी बिल अटके रह जाएंगे। बुधवार को सत्र शुरू होने के साथ ही लोकसभा और राज्यसभा में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। बता दें कि लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। लेकिन अभी तक तारिख का ऐलान नहीं किया गया है।