18 और 19 अगस्त को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

नई दिल्ली,19 जुलाई - संसद के मॉनसून सत्र के बाद भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह इलेक्शन मोड में आ जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पार्टी ने 18-19 अगस्त को दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इस दो दिवसीय बैठक में 2019 लोकसभा चुनाव के एजेंडे पर विस्तार से चर्चा होगी। आगामी चुनाव को देखते हुए इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में ही पार्टी का आगामी एजेंडा तय किया जाता है।