प्रधानमंत्री थेरेसा मे के कत्ल की योजना बनाने वाला दोषी करार

लंदन, 19 जुलाई (मनप्रीत सिंह बधनीकलां) : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थैरिसा मे के कत्ल की योजना बनाने वाला आतंकवादी गतिविधियों के आरोपों के तहत दोषी करार दिया गया। आज लंदन की ओल्ड वैली अदालत में सुनाए गए फैसले में 20 वर्षीय नाईम्यूर रहमान को दोषी करार दिया गया है। दक्षिण लंदन निवासी रहमान ने माना कि वह डाऊनिंग स्ट्रीट में बम से तबाही मचाने और प्रधानमंत्री को मारना चाहता था। इस बात का खुलासा एफबीआई और एम-15 के एजैंट ने आईएसआईएस का नकली लीडर बनकर उसकी योजना का पर्दाफाश किया। 20 वर्षीय रहमान का अपने रिश्तेदार से सम्पर्क हुआ था जो पहले ही सीरिया का हो चुका था और आई.एस. आई.एस. मेें शामिल हो गया था। उसने बम बनाने की विधि संबंधी भी बातचीत की थी। ओल्ड वैली अदालत में कहा गया है कि रहमान के रिश्तेदार ने उसको बंदूक लेने और वेटरोज़ में जाकर लोगों को मारने के लिए कहा था जो बाद में हवाई हमले के बाद गत जून में मारा गया था।