टाटा मोटर्स यात्री वाहनों के मूल्य में करेगा 2.2 प्रतिशत की वृद्धि

टाटा मोटर्स ने आज कहा है कि वह अपने सभी यात्री वाहनों के मूल्य में अगस्त से 2.2 प्रतिशत की बढ़ौत्तरी करेगा। टाटा मोटर्स ने बताया कि वह यह कदम उत्पादन लागत के बढ़ने के कारण उठा रहा है। कम्पनी ने अभी हाल ही अप्रैल माह में भी मूल्य में 3 प्रतिशत की बढ़ौत्तरी की थी। टाटा मोटर्स के यात्री वाहन व्यवसाय यूनिट के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा कि हम वाहनों के मूल्य में कटौती करने पर कार्य कर रहे हैं पर उत्पादन लागत में हो रही लगातार बढ़ौत्तरी के दवाब के कारण हम अगस्त से यात्री वाहनों का मूल्य बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कम्पनी ने अप्रैल माह में भी वाहनों का मूल्य बढ़ाया था पर उत्पादन लागत में निरंतर बढ़ौत्तरी हुई है। इसके कारण ही मूल्य बढ़ाया जा रहा है।