लॉट्स होलसेल सॉल्यशान्स ने भारत में खोला अपना पहला स्टोर

नई दिल्ली, 19 जुलाई (एजेंसी) : थाईलैंड से सियाम मैक्रो पब्लिक कंपनी लिमिटेड (सियाम मैक्रो) की पूर्ण स्वामित्व की सब्सिडी एवं 50 बिलियन अमरीकी डॉलर के चैरोन पॉकफैड ग्रुप (सीपी ग्रुप) लॉट्स होलसेल सॉल्यशन्स ने आज नेताजी सुभाष प्लेस, नई दिल्ली, भारत में अपने पहले होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन सैंटर का उद्घाटन किया। यह भारत में लॉट्स का पहला सैंटर है, कंपनी ने अगले तीन सालों में देश में कुल 15 स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 के दौरान भारत में प्रवेश का ऐलान किया था, उसी समय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के साथ 1000 करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए। दिल्ली एनसीआर में शुरुआत के साथ लॉट्स होलसेल सॉल्यूशन्स अगले पांच सालों में नौकरियाें के 5000 प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अवसर पैदा करेगा। इस अवसर पर टेनिट शोरवानोट, मैनेजिंग डायरैक्टर लॉट्स होलसेल सॉल्यूशान्स ने कहा, आज का दिन लॉट्स होससेल सॉल्यूशन्स एवं सियाम मैक्रो के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है क्योंकि हम भारत में अपना पहला होलसेल सैंटर खोलने जा रहे हैं। इस स्टोर के साथ लॉट्स के पंजीकृत सदस्य उच्च गुणवत्ता के फूड एवं नॉन-फूड प्रोडक्ट्स का लाभ उठा सकेंगे।