सीरियल पर तकनीक हावी

एक बात तो है,अरसे से धारावाहिक का स्तर कितना भी गिरा हो, इसकी तकनीक साज-सज्जा पर लगातार सुधार हुआ है। कोई भी डेली सोप उठा लीजिए। ज्यादा-से-ज्यादा दो माह बाद ही उसका स्तर निम्न से निम्नतर की ओर जाने लगता है। आप चाहकर भी इसके सब्जेक्ट के पहले सिरे से जुड़े नहीं रह पाते हैं। लेकिन निम्न स्तर के सब्जेक्ट से हटकर देखे,तो डेली सोप का तकनीकी विकास निरंतर हुआ है। इस मामले में एकता कपूर,अनिरुद्ध तिवारी,विपुल शाह आदि कई सीरियल निर्माता का अपने डेली सोप के तकनीकी पक्ष पर बहुत ज्यादा ध्यान रहता है। एकता कपूर के सारे शो में भव्यता कूट-कूट कर भरी रहती है। यकीन न हो तो नागिन-3 और दिल ही तो है को गौर से देखिए। इसी तरह से बाहर के प्रोड्यूसर में विपुल शाह का क्राइम पेट्रोल,अनिरुद्ध तिवारी का पृथ्वी वल्लभ जैसे कई धारावाहिकों में तकनीक की कुशलता साफ  देखने को मिलती है। 

असीम चक्रवर्ती