मेरी ईमानदारी पर अंगुली उठाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा : सुरेश अरोड़ा

चंडीगढ़, 19 जुलाई (अजीत ब्यूरो) : पंजाब पुलिस प्रमुख सुरेश अरोड़ा ने आज स्वार्थी हितों के बारे में नाराज़गी व आक्रोश व्यक्त किया है, जहां उनको और पुलिस के उच्च अधिकारियों के खिलाफ दोषी और आधारहीन मुहिम चला कर पंजाब पुलिस की छवि और मनोबल को गिराने का प्रयास कर रहे हैं और कहा कि वह इस परेशान करने वाली साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ सभी कानूनी विकल्पों पर विचार करेंगे। यहां पत्रकारों के एक ग्रुप द्वारा पूछे सवालों पर अपनी ईमानदारी और विश्वसनीयता पर घटिया और शातिर हमले का मुकाबला करने के लिए गत कई सप्ताहों से चुपी तोड़ते हुए उनको स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने 36 वर्ष के पुलिस सेवाकाल में किसी आपराधिक या भ्रष्ट कार्रवाई में शामिल किसी पुलिस अधिकारी का समर्थन नहीं किया। मामला हाईकोर्ट में होने के कारण विशेष आरोपों में सीधी टिप्पणी करने से इन्कार करते हुए पंजाब पुलिस प्रमुख ने कहा कि उनको कुछ मुद्दों पर अपनी चुप्पी तोड़ने के लिए विवश होना पड़ा है, क्योंकि वह महसूस करते हैं कि उनके चरित्र और सरकारी आचरण पर लगाए जा रहे आरोप न केवल उनकी बेदाग प्रतिष्ठा पर हमला है बल्कि इससे पुलिस का मनोबल भी प्रभावित हो रहा है। मोगा के पूर्व एस.एस.पी. राजजीत सिंह संबंधी पूछे विशेष प्रश्न का उत्तर देते हुये अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने कभी भी उस अधिकार के साथ कार्य नहीं किया और यह मुद्दा 2013 से संबंधित है जब वह पंजाब पुलिस के प्रमुख नहीं थे। उन्होंने इस बात से इंकार किया कि राजजीत सिंह उनका पसंदीदा अधिकारी है और स्पष्ट किया कि यदि पुलिस अधिकारी किसी आपराधिक कार्रवाई में शामिल पाया गया तो उसको कानून के तहत कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। पुलिस प्रमुख सुरेश अरोड़ा ने यह भी स्पष्ट किया कि नशों और दूसरे घिनौने अपराधों को बिल्कुल बर्दाश्त न करने (ज़ीरो टौलरैंस) की नीति से किसी भी हालत में समझौता नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने उनको प्रत्येक स्त्रोत इस नीति को कायम रखने के लिए कहा हुआ है।