बाप-बेटे ने घर में ही बना रखा था कसीनो, गिरफ्तार

लुधियाना, 19 जुलाई (सुनील): धूरी लाइन स्थित चिट्टे क्वार्टर में रहने वाले बाप-बेटे ने घर में ही कसीनो बना रखा था। वह अपने करिन्दों के साथ घर में ही सट्टा लगाने का काम करते थे तो लोगों को जुआ खेलने के लिए पनाह भी देते थे। पुलिस ने उनको तमिलनाडु लीग पर बुक लगाते हुए छापामारी कर काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान धूरी लाइन स्थित चिट्टा क्वार्टर निवासी राज कुमार उसका बेटा हिमांशु मल्होत्रा, इस्लाम गंज निवासी टोनी, मुरादपुरा निवासी रमेश कुमार व हैबोवाल कलां निवासी काकू है। थाना मॉडल टाऊन की पुलिस को सूचना थी कि आरोपी तमिलनाडु क्रिकेट लीग के दौरान हो रहे मैच पर सट्टा लगवा रहे हैं। थाना मॉडल टाऊन की पुलिस ने बुधवार को आरोपियों के ठिकाने पर छापामारी की तो वहां से बाप-बेटा सहित पांच लोगों को रंगे हाथों काबू कर लिया गया। इस मामले में जानकारी देते हुए ए.डी.सी.पी. गुरप्रीत कौर पुरेवाल ने बताया कि आरोपों के ठिकाने से छापामारी कर 1 लाख 34 हजार रुपए नगदी, एक मिनी मोबाइल एक्सचेंज, 13 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप बरामद किया गया है। आरोपी अपने ठिकाने पर जुआ खेलने वालों को भी पनाह देते थे जिसकी एवज में वह उन लोगों से रुपए  ऐंठते थे।