आतंकवाद से निपटने हेतु एस.ओ.जी. राज्य का महत्त्वपूर्ण अंग : कैप्टन

बहादुरगढ़, (पटियाला) 19 जुलाई (आतिश गुप्ता) : राज्य में आतंकवाद के निपटारे के लिए तैयार किए गए एस.ओ.जी. कमांडो पहले बनाई गई स्वैट की तुलना में, इस बदलते परिप्रेक्ष्य में आतंकवाद से मुकाबले में राज्य का महत्वपूर्ण अंग है। इस बात का प्रगटावा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने पटियाला के कस्बा बहादुरगढ में स्थित कमांडो प्रशिक्षण केन्द्र में एस.ओ.जी. कमांडो के अभ्यास का जायजा लेने के बाद किया गया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस नई यूनिट को और मजबूत करने में उनकी सरकार पूरा सहयोग देगी। इस दौरान कुल 186 कमांडो (158 ट्रेनी और 17 इंस्ट्रक्टर) ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया, जिसमें एडवांस पी.टी., ड्रिल, शारीरिक फिट्नैस, हथियार चलाना, इमारत पर रस्सी की मदद से साथ चढ़ना, उतरना, रेंगना, आप्रेशन दौरान रास्ते में आने वाली कठिनाईयों को पार करना सहित दुश्मन को मार गिराने के लिए और कई प्रकार के अति आधुनिक ढंग और रणनीतिक कर्तव्य दिखाए। इस ग्रुप के इंस्ट्रक्टर भारतीय सैना, पैरा स्पैश्ल फौर्स, सी.पी.ओ. और एन.एस.जी. से आए हुए विशेष प्रशिक्षित कमांडो हैं, जिन्हें पंजाब पुलिस में विशेष केस के तौर पर भर्ती किया गया है। एस.ओ.जी. जैसे महत्वपूर्ण और विशेष दस्ते की जरूरत बारे जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दीनानगर पुलिस स्टेशन और पठानकोट एयरबेस पर हुए फिदायिन हमलों जैसी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए इस सीमावर्ती राज्य को ऐसी आतंकवाद विरोधी शक्ति के साथ लैस करना बेहद जरूरी था। उन्होंने कहा कि, हालांकि परंपरागत आतंकवाद के अगले चरण दौरान दहशतगर्दी की घटनाओं में बेहद कमी आई है परंतु यह चुनौती अब नए और गैरपरंपरागत आतंकवाद के तौर पर उभर कर भी सामने आई है। एस.ओ.जी. के ट्रेनी कमांडो, जो अगस्त महीने अपने में अपने शुरुआती प्रशिक्षण को मुकम्मल करने जा रहे हैं, की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की सीमाओं की सुरक्षा का जिम्मा उनके मजबूत कंधों पर आएगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पैरा फोर्स एस.पी.एफ. में से सेवा मुक्ति बाद में कमांडों के तौर पर भर्ती किए गए विशेष प्रशिक्षण युक्त 18 हवलदारों को ए.एस.आई. के स्टार भी लगाए। इस अवसर पर मुख्य मंत्री के सलाहकार भरतइंद्र सिंह चाहल, मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, ए.डी.जी.पी. मुख्यमंत्री सुरक्षा खूबी राम, ए.डी.जी.पी. एस.ओ.जी. कमांडो जतिंदर जैन, आई.जी. पटियाला रेंज ए.एस. राय, आई.जी. जालंधर रेंज नौनिहाल सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।